देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा अनेक स्थानों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अगले दो दिन मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।