breaking news: पुलिस के दरोगा की गाड़ी सेना के ट्रक से टकराई, राहगीरों ने सेना के पक्ष में कर दी नारेबाजी, पुलिस को हटना पड़ा पीछे – The Hill News

breaking news: पुलिस के दरोगा की गाड़ी सेना के ट्रक से टकराई, राहगीरों ने सेना के पक्ष में कर दी नारेबाजी, पुलिस को हटना पड़ा पीछे

पुलिस के दरोगा और सेना की गाड़ी की टक्कर के बाद लोगों की उमड़ी भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। टक्कर के बाद दरोगा ने सेना के जवान को रोक लिया। जवान और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते लोगो का भीड़ लग गयी, लोगो की भीड़ आर्मी के जवानों के पक्ष में नारेबाजी करने लगी। उधर, दरोगा और कांस्टेबल आर्मी की गाड़ी को रोककर खड़े गए। जबतक और पुलिस आ पाती भीड़ ने आर्मी की गाड़ी को वहां से सुरक्षित निकलवा दिया।

दरअसल जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाने में तैनात दरोगा अनिल सिंह बिष्ट अपनी निजी कार से रुड़की से भगवानपुर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी कार रामनगर के समीप पहुँची तो पीछे से आरही आर्मी की गाड़ी से साइड लग गई, जिसमे दरोगा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा ने आर्मी की गाड़ी को रोकते हुए कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद आर्मी के जवानों और दरोगा के बीच कहासुनी हो गई। हंगामा होता देख लोगो का हुजूम इकठ्ठा हो गया, मौजूद लोगों की भीड़ आर्मी के पक्ष में उतर आई और आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आर्मी की गाड़ी को निकाल दिया। दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि वह रुड़की से भगवानपुर थाने जा रहे थे, इसी बीच उनकी गाड़ी में आर्मी की गाड़ी ने टक्कर मार दी, जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बदसुलूकी की है, भीड़ ने भी उन्हों भगाने का काम किया है, उच्चाधिकारियों को बता दिया है, मुकदमा लिखवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *