उधमसिंह नगर के बाजपुर में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सभी छात्र दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे।