गोपेश्वर: केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर 20 लाख से अधिक की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को चमोली पुलिस ने बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की वारसलीगंज (नवादा) शाखा में 3.7 लाख व एक्सिस बैंक की शाखा में 1.7 लाख की रकम जमा कराई थी। पुलिस ने दोनों खाते फ्रिज करवा दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आरोपित की गिरफ्तारी करने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया है। उधर, आरोपित को अदालत में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया।