chardham yatra: केदारनाथ में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो खच्चर मालिकों का काटा चालान, बीमार पशुओं से जबरन करवा रहे थे काम – The Hill News

chardham yatra: केदारनाथ में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो खच्चर मालिकों का काटा चालान, बीमार पशुओं से जबरन करवा रहे थे काम

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर संचालन को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। खच्चर से अत्याधिक काम करवाने से उनकी हो रही मौतों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाई है। मंगलवार को संचालित करने वाले दो खच्चर स्वामियों पर पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि खच्‍चर के बीमार होने के बावजूद उस पर यात्री को ढुलावाया जा रहा था। जबकि दूसरे खच्चर पर क्षमता से अधिक भार ले जा रहा था। दोनों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

वहीं केदारनाथ यात्रा में संचालित घोड़े-खच्चरों की मृत्यु होने पर उन्हें सही ढंग से न दफनाने के मामले को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं पशु मालिक की ओर से मृत पशु को उचित तरीके से न दफनाने पर संबंधित पशु मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आशीष रावत ने बताया कि यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों की मृत्यु के बाद उन्हें उचित तरीके न दफनाने की सूचना इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचारित की जा रही है। जबकि, इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारियों को पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *