जयपुर। जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दुनिया की उम्मीद भरी नजरें भारत पर टिकी हैं और भारत की जनता का भरोसा भाजपा पर।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है। ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है। देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है। हमें आराम ही तो नहीं करना है। आज भी हम अधीर हैं, बेचैन हैं, आतुर हैं क्योंकि हमारा मूल लक्ष्य, भारत को उस उंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर-मिटने वालों ने देखा था।’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘ देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरू हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज नमन करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अगर सत्ताभोग ही करना होता तो भारत जैसे विशाल देश में कोई भी सोच सकता है कि इतना सारा मिल गया अब तो बैठो…लेकिन हमें ये रास्ता मंजूर नहीं है।’