पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड से ट्रैफिक जाम लग गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन फेल होता हुआ नजर आ रहा है। मसूरी के कई क्षेत्रों में जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानियों झेलनी पड रही है। बता दे कि हाल में मसूरी के पर्यटन सीजन की तैयारिया और जाम से निपटने के लिये मुख्य सचिव द्वारा सभी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एकशन प्लान तैयार किया गया था।
वही, दूसरी ओर मसूरी में लगने वाले जाम और यतायात व्यवस्था को बेहतर किये जाने को डीआईजी जनमेयजय खडूरी द्वारा मसूरी में बैठक कर पुलिस द्वारा बनाये गए एक्शन प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा कर लागू किया था वह मसूरी में र्प्यटकों की भारी भींड के दौरान मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी बहुमजिला पार्किग में बडे वहान, बसे को रोक कर मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के सहयोग से शटल सेवा भी शुरू की गई थी जिसमें प्रत्येक प्रर्यटक को 50 रूप्ये देकर मसूरी लाया जाना था परन्तु पर्यटन सीजन के शुरूवाती दौर में ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सभी प्लान फेल होते हुए दिख रहे है।