मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज 9 मई को अपना नामांकन किया. नामांकन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने लिए वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जनसभा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और सौरभ बहुगुणा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत उनके लिए नया नहीं है. वे बचपन से चंपावत में आते रहे हैं.”यह मेरा सौभाग्य है कि मां पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता और बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है. चंपावत के देवतुल्य जनता से मुझे जिस प्रकार का प्रेम व स्नेह मिला है, उसका धन्यवाद करने हेतु मेरे पास शब्द नहीं है.”