हरिद्वार : गैगस्टर एक्ट में 153 करोड़ की संपत्तियां कुर्क होने के बाद मंगलवार को भूमाफिया यशपाल तोमर की बुलेट प्रूफ कार सहित पांच वाहन गुरुग्राम हरियाणा से हरिद्वार लाए गए। इन सभी गाडिय़ों को ज्वालापुर कोतवाली में सीज कर दिया गया है।
ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन के मामले में दिल्ली के प्रापर्टी डीलर भरत चावला ने बागपत निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर व अपने रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चावला का आरोप था भूमाफिया यशपाल तोमर उस पर 20 बीघा जमीन अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा है। इस मामले की जांच कर रही उत्तराखंड एसटीएफ ने जनवरी में गुरुग्राम से यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था।