चम्पावत: पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में बीते दिन एक भाजपा नेता की मेला ड्यूटी में तैनात सिपाही से कार पार्किंग को लेकर बहस हो गई। गुस्साए भाजपा नेता ने सिपाही को खूब बुरा-भला भी कहा। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में भाजपा नेता ने कार्रवाई की डर से सिपाही के हाथ पांव जोड़कर माफी मांगी। जिसके बाद मामला शांत हो सका। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब आठ बजे भाजपा का पूर्व नगर महामंत्री अपनी कार से पूर्णागिरि की ओर आ रहा था। दस दौरान भैरव मंदिर के पास कार को पार्किंग में न डालकर वह सीधा आगे मंदिर की ओर ले जाने लगा। लेकिन वहां मेला ड्यूटी पर तैनात बागेश्वर जिले के एक सिपाही ने उसकी कार को रोक दिया और पार्किंग पर लगाने को कहा। इससे भाजपा नेता सिपाही पर भड़क गया और अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा। दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी हुई और इसके बाद भाजपा नेता कार से उतरकर सिपाही को खरी-खोटी सुनाने लगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। अंत में भाजपा नेता ने सिपाही से माफी मांगकर गलती कबूल की।