नादौन। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। नादौन थाना के तहत रंगस के न्याटी गांव में रविवार रात 11:00 बजे के करीब कच्चा मकान गिरने से मां-बेटा नीचे दब गए। हादसे में जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार रात को अचानक से मकान जमींदोज हो गया, जिससे एक ही कमरे में सो रहे पति-पत्नी और उनका बेटा मलबे के नीचे आ गए। मां तथा बेटे की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है।