देहरादून : डीजल-पेट्रोल और रसोईगैस सिलिंडर के दाम लगातार दूसरे दिन भी बढ़ने से लोगों को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी की है। मंगलवार को पेट्रोल 93.94 रुपये व डीजल 87.39 रुपये प्रति लीटर बिका। वहीं बुधवार को पेट्रोल 94.74 पैसे और डीजल 88.19 पैसे बिका। जबकि 14.2 किलो के रसोईगैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। 10 किलो वजनी सिलिंडर के लिए 648 के बजाय 683 रुपये देने होंगे। 19 किलो के व्यावसायिक सिंलिडर के दाम आठ रुपये घटाए हैं। अब यह 2051 में रिफिल होगा।