Dehradun crime news: छात्र को इतना पीटा कि टूट गया जबड़ा, मुकदमा दर्ज – The Hill News

Dehradun crime news: छात्र को इतना पीटा कि टूट गया जबड़ा, मुकदमा दर्ज

देहरादून : प्रेमनगर में नंदा की चौकी स्थित आफिसर्स नेशनल डिफेंस एकेडमी में एक छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसका जबड़ा टूट गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की तो परिजनों ने डीआइजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे को सूचना दी गई तो एकेडमी के स्टाफ व छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त महाजन ले-आउट जयताला नागपुर के रहने वाले सुनील हारिश चंद्र घुरड़े ने बताया कि उन्होंने मई 2021 में अपने बेटे प्रणय का दाखिला देहरादून की आफिसर्स नेशनल डिफेंस एकेडमी में करवाया। एकेडमी में खाने, रहने और शिक्षा के लिए उन्होंने एक साल की एक लाख, 80 हजार रुपये फीस भरी थी। एकेडमी में उनके बेटे को वह सुविधाएं नहीं दी जा रही थी, जोकि दाखिले के समय उन्हें बताई गई थीं। उन्होंने एकेडमी के स्टाफ सदस्य नेहा, विक्रांत चौधरी और प्रदीप सिंह से इसकी शिकायत भी की थी। आठ मार्च को बिना किसी कारण उनके बेटे प्रणव को 11वीं व 12वीं के सात-आठ छात्रों ने इतना पीटा कि उसका जबड़ा टूट गया। एकेडमी के स्टाफ ने न तो उनके बेटे का इलाज कराया और न ही थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत हवाई जहाज के टिकट भेजकर प्रणय और उसके दोस्त तनिष्क को नागपुर बुला लिया। प्रणय को नागपुर स्थित न्यूरोन अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसका आपरेशन हुआ। प्रणव अभी भी बोल नहीं पा रहा है। नेशनल डिफेंस एकेडमी की आफिसर्स संचालक रचना रावत का कहना है कि छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई थी। इस मामले में सभी छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *