बालीवुड की गलियों में इन दिनों दो स्टार्स के इश्क के चर्चे ज़ोरों पर हैं, वो स्टार हैं फेमस सिगंर जुबिन नौटियाल और कबीर सिंह एक्ट्रेस निकिता दत्ता. खबरें हैं जुबिन और निकित एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बॉलीवुड की गलियों में इन दिनों दो स्टार्स के इश्क के चर्चे ज़ोरों पर हैं, वो स्टार हैं फेमस सिगंर जुबिन नौटियाल और कबीर सिंह एक्ट्रेस निकिता दत्ता. खबरें हैं जुबिन और निकित दत्ता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी करने वाले हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया, लेकिन अब हाल ही में जुबिन ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है और अपना रिएक्शन दिया है.
एक अख़बार से बातचीत में जुबिन ने कहा, ‘हम इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. मैं निकिता को तब से जानता हूं जब वो टीवी शो ‘एक दूजे के वास्ते’ में काम कर रही थी. मैंने उस शो का एक गाना गाया था और फिर हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान गए. निकिता और मैं जुहू के एक कैफे में घूम रहे थे. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा कि हम डेटिंग कर रहे हैं या नहीं, क्योंकि एक चीज दूसरी तरफ ले जाती है और हम लोग गॉसिप का विषय नहीं बनना चाहते हैं.