उत्तराखंड राज्य में भाजपा की प्रचंड जीत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने से नए मुख्यमंत्री के चयन में समय लगेगा।उत्तराखंड राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, और कब तक नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा? इन तमाम सवालों के जवाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि होली के बाद यानी 20 मार्च तक उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा। हालांकि, भाजपा आलाकमान की ओर से भी मिली जानकारी के अनुसार जो भी कार्यक्रम होंगे वह होली के बाद होंगे लिहाजा अनुमान यह लगाया जा रहा है कि 20 या 21 मार्च को उत्तराखंड को मुख्यमंत्री मिल जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेतृत्व होली के बाद अगले सीएम को लेकर घोषणा करेगा। जिसके बाद 19 मार्च को विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी। दरअसल, प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद भी सीएम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसकी मुख्य वजह यह रही कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव हार गए। ऐसे में मदन कौशिक के अनुसार भाजपा संगठन की ओर से सभी नवनिर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में रहने के निर्देश दिए गए हैं।