पेरैंट्स का दायित्व बढ़ जाता है कि बच्चे को होमवर्क किसी बोझ की तरह ना लगे. यदि बच्चा खुद से होमवर्क करें तो यह उसे आसान लगेगा और उसका रुझान भी पढ़ाई-लिखाई की तरफ बढ़ने लगेगा. आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी नहीं करेगा-
1. खेल खेल में सिखाएं पढ़ाई करना- बच्चे होमवर्क इसलिए नहीं करते क्योंकि उन्हें खेलना-कूदना ज्यादा पसंद होता है. इसलिए यदि आप अपने बच्चे का होमवर्क आसान बनाना चाहते हैं तो उन्हें खेल-खेल में होमवर्क करना सिखाएं.
2. वीडियोज और लर्निंग ऐप की लें मदद- कई बार बच्चे होमवर्क को इसलिए भी छोड़ देते हैं क्योंकि वह कॉन्सेप्ट ही नहीं समझ पाते. ऐसे में आप वीडियो या लर्निंग ऐप की मदद ले सकते हैं. बच्चों को पढ़ने से ज्यादा देखकर सीखने में आसानी होती है. तो आप वीडियो और लर्निंग ऐप की मदद से अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं. लर्निंग ऐप यूज करते समय बच्चों को अपनी कमियों और गलतियों के बारे में पता चलता है, तो वह आगे से इस प्रकार की गलतियां करने से बचते हैं, और अपना होम वर्क भी समय पर पूरा कर लेते हैं.
3. पढ़ाई का वक्त तय करें- कभी-कभी बच्चे पढ़ने से इसलिए भी भागते हैं क्योंकि वह किताब लेकर पढ़ने तो बैठ जाते हैं लेकिन उनका ध्यान पढ़ाई में ना लग कर इधर-उधर होता है. ऐसे में उनका होमवर्क कई-कई घंटों में पूरा हो पाता है. जो बच्चों के लिए बहुत बोरिंग हो जाता है, इसलिए आप अपने बच्चों के होमवर्क का टाइम सेट करें, ऐसा करने से उन्हें होम वर्क के साथ खेलने का भी टाइम मिलेगा.