ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फर्स्ट लुक में सैफ अली आंखों पर चश्मा चढ़ाए, पोलो टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। उनके कड़क अंदाज, चेहरे पर गुस्सा फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। ऋतिक ने सैफ का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म कब रिलीज होगी। सैफ का लुक शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- विक्रम, एक बेहतरीन एक्टर और को-स्टार के साथ काम करना, जिसकी मैंने सालों से प्रशंसा की है, एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। इंतजार नहीं कर सकता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। इस रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान साथ नजर आने वाले हैं।