हेलमेट की जगह पहना दिया बुर्का, पिता बाइक से कर रहा था खतरनाक स्टंट – The Hill News

हेलमेट की जगह पहना दिया बुर्का, पिता बाइक से कर रहा था खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही लापरवाह पिता का वीडियो वायरल हो रह है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी छोटी सी बेटी को बाइक के आगे बिठाकर स्टंट करता नजर आया। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस शख्स को उसकी लापरवाही के लिए जमकर गालियां दी। किसी शख्स को अपनी जान से प्यार नहीं है, तो एक बार समझ आता है लेकिन अगर ऐसी लापरवाही एक पिता करे, वो भी अपने बच्चे के साथ तो हैरत होने लगती है। फेसबुक पर वी आर मलेशियन नाम के पेज पर एक ऐसे ही लापरवाह पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स ने अपनी बाइक के आगे बेटी को बिठाया। उसके बाद उसने सामने का चक्का उठाकर बाइक को सड़क ओर दौड़ा दिया। सबसे हैरानी की बात तो ये थी की ना शख्स ने हेलमेट पहना था ना ही उसने अपनी बेटी को हेलमेट पहनाया था। बेटी का सर सिर्फ बुर्के से ढंका हुआ था। यानी अगर दोनों गिर जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। लापरवाह पिता बड़े आराम से स्टंट करते हुए वीडियो बनवाता रहा इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। लोगों ने पिता को ऐसी लापरवाही पर जमकर लताड़ा। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसे बददिमाग पिता पर सिर्फ अफ़सोस होता है। वहीं कई ने इस शख्स के खिलाफ एक्शन लेने की बात की है।  बिना हेलमेट पहने ऐसे स्टंट से ना सिर्फ वो अपनी लाइफ को खतरे में डाल रहा है साथ ही साथ बेटी की लाइफ भी खतरे में डाल रहा है।  ऐसे में लोगों ने उसे जेल में डाल देने की बात लिखी रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *