देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विधानसभा चुनाव के लिए अगस्त्यमुनि, चौबट्टाखाल और कोटद्वार में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की बेटी के लिए नारा दिया कि अबकी बार, बहन हमारी।
अनिल बलूनी ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ जन-सभाओं में प्रतिभाग किया। बलूनी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहाड़ों के रहने वाले हैं। वे हमेशा पहाड़ की चिंता करते हैं। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है। डबल इंजन सरकार बनने पर हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। कहा कि कोटद्वार में आजादी के बाद पहली बार किसी महिला को प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रत्याशी घोषित करके भाजपा ने दिया है। अब कोटद्वार की माताओं, बहनों, युवाओं और कोटद्वार की महान जनता की बारी है कि इस अवसर को खोने नहीं देंगे।