प्रधानमंत्री मोदी बोले, कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति

हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। हरिद्वार में चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरिद्वार और देहरादून में वर्चुअली जनता से जुड़े। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्त्तराखण्ड राज्य नहीं बनने देने के लिए साजिश की। राज्य निर्माण में रोड़े अटकाए। लेकिन अटल जी ने उत्त्तराखण्ड राज्य बनाया। लगभग आधे घण्टे के संबोधन में मोदी ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण का जहर घोल रही। सत्ता मिल गयी तो संसाधनों की खुली लूट करेंगे। मोदी ने हरीश रावत सरकार के हरकी पैड़ी को नहर घोषित करने सम्बन्धी पूर्व के फैसले की भी याद दिलायी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गंगा को नहर में बदल कर खनन की लूट करना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि ने सीमावर्ती इलाके के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना के जरिए पर्यटन व रोजगार को बढ़ा रही है। पीएम मोदी ने केंद्र की मनमोहन व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को डबल ब्रेक की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि इन सरकारों ने उत्त्तराखण्ड के सपनों का गला घोंटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *