क्या आप जानते हैं कि आपकी पांव की पायल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। बाजार में कई तरह की पायल आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन आपको कैसे पायल चुननी है, इसके बारे में लोगों को बेहद ही कम पता होता है। ऐसे में वो कोई भी पायल कैरी कर लेती हैं, जिससे उनका लुक खराब हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कौन-कौन सी पायल चुन सकते हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा सके-
चांदी या सोने की- आप चांदी और सोने की पायल पहन सकती हैं। ये आपके पैरों की शोभा बढ़ाने का काम करती हैं। आप इन पायल में छोटे-छोटे घुंघरु लगवा सकती हैं। इसमें कई तरह की वैरायटी और डिजाइन मिल जाते हैं या आप अपनी पसंद वाले डिजाइन की पायल भी बनवा सकते हैं।
टो रिंग पायल-टो रिंग पायल आप ट्राई कर सकती हैं। दरअसल, ये पैर की ऊंगली से लेकर पंजे तक को कवर करती हुई एंकल में पहनी जाती है। ये पायल चांदी, सोने और मोतियों तक से बनाई जाती है। ये हल्की और भारी दोनों तरह में मिलती है।
अजमेरी पायल- अजमेरी पायल राजस्थान की पारंपरिक पायल है, जो आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करती हैं। ये पायल चांदी से बनी होती है और काफी चौड़ी और भारी होती है। आप इन्हें शादी-पार्टी या किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।