हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों और वीवीआईपी मूवमेंट तेज हो गई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। आज उनका ऋषिकेश में जनसंबोधन हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला तीन दिनों तक कुमाऊं के दौरे पर रहेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को वर्चुअल संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को कुमाऊं में रहेंगे। नड्डा बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नुमाइशखेत मैदान में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे।