देहरादून: शादी में चमोली गढ़वाल गए परिवार का दून स्थित बंद घर चोरों ने खंगाल दिया। घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पीड़ित महिला की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में कहा गया है कि 21 जनवरी को घर का ताला लगाकर परिवार चमोली चला गया। 29 को वह वापस दून लौंटी। इसके बाद देखा तो लॉकर समेत अन्य ताले तोड़कर चोर सामान चुरा ले गए। पीड़ित पक्ष ने गुरुवार को तहरीर दी। तब जाकर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने तहरीर में कहा कि चमोली जाने से पहले घर में पेंट का काम चल रहा था। उन्होंने पेंटरों को कुछ दिन घर बंद रहने की बात कहते हुए आने से मना किया था। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।