रुद्रप्रयाग: केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ में भी भारी बर्फबारी हुई। केदारनाथ में ढाई से तीन फीट बर्फ गिरी जबकि यहां पहले से 15 फीट से अधिक बर्फ जमा है। धाम में बीते दिसंबर से पुनर्निर्माण कार्य ठप हैं। साथ ही बिजली, पानी की सप्लाई भी बंद हैं। केदारनाथ में कुछ साधु और पुलिस के जवान ही रह रहे हैं। वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ में भी जमकर बर्फबारी हुई। साथ ही कालशिला, हरियाली कांठा, त्रियुगीनारायण, तोषी, चौमासी, गौंडार, जाल मल्ला व तल्ला, ब्यूंखी, स्यासूगढ़, चंद्रनगर, चोपता, बनियाकुंड, मक्कू से लेकर मस्तूरा सहित 60 से अधिक ऊपरी गांवों में बर्फबारी हुई है। वहीं, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में अधिकतम पारा 13 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।