प्रेमी से बदला लेने के लिए पहले बनाए 30 हजार फर्जी अकाउंट

ब्रिटेन मे  एक युवती ने प्यार में असफल होने के बाद अपने प्रेमी से बदला लेने के लिए जो किया वह शायद कोई सोच भी नहीं सकता।  जिसके चलते युवती के ब्वॉयफ्रेंड को जेल की हवा तक खानी पड़ी। इस युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाई जिसके बारे में हर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। जिसके लिए युवती सोशल मीडिया का सहारा लिया। उसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नाम से एक, दो नहीं बल्कि 30 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिए औ उसके बाद से फंसाने का ऐसा जाल बुना कि वह उससे बाहर नहीं निकल पाया।

युवती ने इन 30 हजार इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद को धमकी भरे मैसेज भेजे. इसके साथ ही एक्स-बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि वो उसे जान से मारना चाहता है। इस घटना से उसके एक्स-बॉयफ्रेंड का जीना मुश्किल हो गया है। जिससे युवक के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर हुआ और वो डिप्रेशन में चला गया। उसकी नौकरी चली गई और उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी।  दरअसल,  ब्रिटेन के लिवरपूल की रहने वाली 20 साल की कोर्टनी आयरलैंड और एन्सवर्थ के रहने वाले 22 साल के लुईस जॉली एक दूसरे से प्यार करते थे। मगर, इन दोनों के बीच पिछले साल झगड़ा हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि ये अलग हो गए।

इसके बाद कोर्टनी ने जॉली से बदला लेने के लिए ऐसी चाल चली जो समझ से परे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्टनी ने जॉली को फंसाने और उसे जेल भिजवाने के लिए 30 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और खुद को उससे हत्या करने जैसै धमकी भरे मैसेज भेजे।  इसके साथ ही उसने जॉली पर पीछा करने, अश्लील कमेंट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बयान दिया। जब पुलिस ने कोर्टनी की बात सुनी तो जॉली को 81 घंटे तक हिरासत में रखा। इस घटना से जॉली की नौकरी भी चली गई और उसकी बहुत बदनामी हुई।  हालांकि, पुलिस के सामने जॉली ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार कर दिया और केस दर्ज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *