बर्खास्त हरक को कांग्रेस भी नहीं डाल रही घास, दिल्ली में डाल रखा है डेरा – The Hill News

बर्खास्त हरक को कांग्रेस भी नहीं डाल रही घास, दिल्ली में डाल रखा है डेरा

देहरादून। भाजपा से बर्खास्त कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को अब कांग्रेस भी घास नहीं डाल रही है। कांग्रेस में मनमानी शर्तों के साथ दलबदल करने की फिराक में जुटे हरक को भाजपा ने जोरदार पटकनी देते हुए पार्टी से निकाल बाहर किया। भाजपा के इस दांव से हरक चारों खाने चित्त दिख रहे हैं। हरक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन कोई भी वरिष्ठ नेता उनसे नहीं मिला। उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साफ कर दिया है कि हरक भाजपा से बर्खास्त हैं, उनको अगर कांग्रेस में आना है तो इसपर आलाकमान को फैसला लेना होगा।

भाजपा से बर्खास्त होने के बाद हरक सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। वह इस फिराक में थे कि कांग्रेस उन्हें और उनकी बहू अनुकृति को टिकट देगी, लेकिन इससे पहले भाजपा ने उन्हें निकाल बाहर किया। अब हरक कांग्रेस से मोल भाव करने की स्थिति में बचे ही नहीं। अब कांग्रेस अगर उन्हें पार्टी ज्वाइन भी करवाती है, तो शर्ते कांग्रेस नेतृत्व की होंगी। हताश हरक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनका अभी तक किसी सीनियर कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं हुआ है। देखना है कि कांग्रेस किन शर्तों के साथ हरक को पार्टी में लेती है। हालांकि कई कांग्रेस नेता हरक को पार्टी में लाने के मूड में नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *