नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा ने अपनी शादी की सालगिरह पर हॉट फोटोशूट करवाया है। अभिनेत्री 17 जनवरी को अपनी शादी की सालगिरह मनाती हैं। उन्होंने साल 2017 में भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी। इन दोनों ने टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था।
आज मोनालिसा शादी की पांचवीं सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने पति विक्रांत के साथ अपनी रोमांटिक और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मोनालिया सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।