देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पाला पड़ने और घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है, खास तौर पर मैदानी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।
वही राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शनिवार की सुबह राजधानी दून व आसपास के इलाकों में जबरदस्त कोहरा देखने को मिला। दोपहर बाद स्थिति सामान्य हुई।