नई दिल्ली। कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन चली बैठक में 70 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को जमकर माथापच्ची हुई। माना जा रहा है कि 45 प्रत्याशियों के नाम तकरीबन तय कर लिए गए हैं। शनिवार देर शाम स्क्रीनिंग कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस की पहली लिस्ट 21 जनवरी तक आएगी। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से ठीक पहले दूसरी सूची जारी होगी, जिसपर पेंच फंसा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लडऩे और इस संबंध में सीट तय करने पर चर्चा हुई, लेकिन अंतिम फैसला हरदा पर छोड़ दिया है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं तीनों प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, राजेश धर्माणी व कुलदीप इन्दौरा शामिल हुए।