मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में रविवार को पाकिस्तान ने दुनिया को चेतावनी दी है कि यदि अफगानिस्तान में आर्थिक हालात बिगड़ना जारी रहा तो इसके ‘भयावह परिणाम’ भुगतने होंगे। उसने विश्व नेताओं से कहा कि अफगानिस्तान में मानवीय त्रासदी को टालने के लिए देश के तालिबान नेताओं संग सहयोग के रास्ते तलाशें।पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, अफगान संकट गहराने का अर्थ होगा भुखमरी, शरणार्थियों की बाढ़ आना और चरमपंथ में बढ़ोतरी।