देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने तेरह साल से हत्या कर फरार दस हज़ार का ईनामी महेंद्र गिरफ्तार किया है। देर रात थाना सम्भालका, पानीपत में यमुना नदी के किनारे खेतो में घेराबंदी कर अपराधी को दबोचा गया। अपराधी रामनगर से हत्या के मामले में वर्ष 2008 से वांछित है। अभियुक्त महेंद्र को स्पेशल टास्क फोर्स में उपनिरीक्षक बाजवा व उपनिरीक्षक गुरुरानी की दस सदस्यीय टीम ने रात में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।