Israel: इजरायल की बमबारी से लेबनान में 105 लोगों की मौत, कोला क्षेत्र में पहली बार हमला – The Hill News

Israel: इजरायल की बमबारी से लेबनान में 105 लोगों की मौत, कोला क्षेत्र में पहली बार हमला

बेरूत: हिजबुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी इजरायल का कहर लेबनान पर थम नहीं रहा है। रविवार को भी इजरायल ने पूरे लेबनान में भीषण बमबारी की, जिसमें 105 लोगों की जान गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हवाई हमलों में 359 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक 48 मौतें ऐन अल-डेलब और टायर क्षेत्र में हुई हैं।

कोला क्षेत्र में पहला हमला:

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में काना अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बेका घाटी के बालबेक-हर्मेल में इजरायली हमले में 33 लोगों की जान गई और 97 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने पहली बार लेबनान के कोला क्षेत्र में भीषण बमबारी की। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमान लगातार पूरे देश में एयर स्ट्राइक करने में जुटे हैं।

इजरायल ने कहा- जारी रहेंगे हिजबुल्लाह पर हमले:

बेरूत के कोला जिले में फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के तीन नेता भी हवाई हमले में मारे गए हैं। इसके अलावा इजरायली सेना ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया। इजरायली सेना ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाना जारी रखेगी। लेबनान की सरकार के मुताबिक इजरायली हवाई हमलों में अब तक 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6,000 लोग घायल हैं।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:

  1. रविवार को इजरायली वायुसेना ने पश्चिमी यमन में दूसरी बार बड़ा हवाई हमला किया है। यह हमला इजरायल ने हूती विद्रोहियों के बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में किया। हमले में चार लोगों की जान गई है और 29 घायल हुए हैं।

  2. हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का शव बंकर से बरामद हो गया है। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।

  3. इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के साथ संगठन के 20 अन्य सदस्यों की भी जान गई है।

  4. लेबनान पर इजरायल के भीषण हमलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत होगी।

Pls read:  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *