मध्य प्रदेश के महू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों (कैप्टन) और उनके साथ मौजूद दो युवतियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि आठ टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
क्या है पूरा मामला?
महू में प्रशिक्षण लेने आए अधिकारी कौशल सिंह (बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी) दो युवतियों के साथ घूमने के लिए जाम गेट पर गए थे। उन्होंने घूमने के लिए किराए की कार ली। फायरिंग रेंज के पास खड़े होकर बातचीत करते समय, 6 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उनसे मारपीट की और पैसे लूट लिए। इसके बाद, उन्होंने एक अधिकारी और युवती से 10 लाख रुपये की मांग करते हुए बाकी दो लोगों को बंधक बना लिया।
युवती और अधिकारी को अलग-अलग ले जाया गया। युवती के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बंधक बनाए गए अधिकारी को बदमाशों ने छोड़ दिया और उसने जाकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो बदमाश फरार हो गए।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीआईजी (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल ने बताया कि 23 वर्षीय प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी की शिकायत पर डकैती, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित सैन्य अधिकारी ने बताया कि बदमाश बार-बार रुपयों की मांग कर रहे थे और उसके साथी के लौटने में देरी होने पर, उन्होंने युवती को दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वह उसकी रोने की आवाज सुन रहा था और बदमाशों से उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की।
इंदौर की रहने वाली युवती घटना से सदमे में है। पुलिस ने अधिकारी के कथन पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा लगाई है। पकड़े गए दो बदमाशों में से एक का आपराधिक रिकॉर्ड भी है