Himachal: कुल्लू में एक मकान में जोरदार धमाका, एक घायल, कारण अस्पष्ट – The Hill News

Himachal: कुल्लू में एक मकान में जोरदार धमाका, एक घायल, कारण अस्पष्ट

खबरें सुने

कुल्लू। कुल्लू के सुल्तानपुर में एक मकान में आज सुबह सवेरे जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में किरायेदार युवक को चोटें पहुंची जिससे आस पास के लोगों ने तुंरत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। युवक की पहचान 19 वर्षीय सुरेश निवासी जुंगा, डाकघर बढ़ई जिला कुल्लू के रूप में हुई है। अखाड़ा चौकी से पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

इसके अलावा धमाके को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। पहले भी मणिकर्ण घाटी के एक गाड़ी में धमाका हुआ था। धमाके के बाद गाड़ी के चीथड़े उड़ गए। धमाके के बाद आसपास के लोग सहम गए। काफी देर तक लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में पूछते रहे। ब कुल्लू शहर में इस तरह के रहस्यमयी धमाके से लोग परेशान है। हालांकि मकान में अंदर दो सिलेंडर भी रखे है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि सिलेंडर लीक होने से धमाका हुआ है। प्रथम दृश्य से सिलेंडर के लीक होने से धमाका होना बताया जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इसमें मकान के आस पास रह रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

यह पढ़ेंःHimachal: 20 जनवरी तक निपटाएं लंबित राजस्व मामले- सीएम सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *