देहरादून। बॉलीवुड कलाकार रानी मुखर्जी बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची। जहां उनको देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ जमा हो गई। अभिनेत्री के यहां आने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका भव्य स्वागत किया। रानी ने बाबा केदार के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने उन्हें केदारनाथ का प्रसाद भी दिया।
आज यानी शुक्रवार की सुबह एक्ट्रेस रानी मुखर्जी केदारनाथ धाम पहुंची। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब था।
यह पढ़ेंःUttarakhand: आपरेशन अजय के तहत इजराइल से विशेष विमान में पहुंचे दल में दो उत्तराखंडी नागरिक