देहरादून। उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चमोली में हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों पर देर शाम हल्की बर्फबारी हुई। जबकि केदारनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन आमतौर पर मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।