टिहरी। प्रतापनगर विकासखंड में प्रसव पीड़ा के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मामला रविवार का है। 27 वर्षीय महिला देवकी देवी, निवासी ओनाल गांव प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लम्बगांव पहुंची थी। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित व्यवस्था और लेडीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स व गायनी डॉक्टर के न होने के कारण पहले गर्भवती महिला को इतंजार करवाया फिर हायर सेंटर रैफर कर दिया। रास्ते में एंबुलेंस में ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।