manipur: मणिपुर हिंसा के बीच राहुल गांधी का दौरा जारी, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से कर रहे हैं मुलाकात – The Hill News

manipur: मणिपुर हिंसा के बीच राहुल गांधी का दौरा जारी, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से कर रहे हैं मुलाकात

इंफाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने मणिपुर दौरे के दूसरे दिन हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उधर, भाजपा राहुल के दौरे को लेकर सवाल खड़ा करने में लगी है। राहुल गांधी बीते कल मणिपुर पहुंचे, जहां उन्हें सड़क मार्ग से सुरक्षा बलों ने नहीं जाने दिया, जबकि राहुल से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं, मणिपुर के कांगपोकपी जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में घायल हुए तीन संदिग्ध दंगाइयों की मौत हो गई है। गोलीबारी में कम से कम पांच लोग घायल भी हो गए। सेना ने बताया कि हथियारबंद दंगाइयों ने हरओथेल गांव में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी।

मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह इंफाल से मोइरांग पहुंच गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के मुताबिक, वह राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं और वहां प्रभावित लोगों से बातचीत कर हाल जान रहे हैं। बाद में राहुल इंफाल लौटेंगे और समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मिलेंगे।

यह पढ़ेंःbreaking: कृषि विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक जगराज बहे गंगा में, देवप्रयाग संगम पर पैर फिसलने से हुआ हादसा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *