ईद-उल-अजहाः पौने दो लाख में सुल्तान, 75 हजार में राणा और 90 हजार में बिका शेरखान – The Hill News

ईद-उल-अजहाः पौने दो लाख में सुल्तान, 75 हजार में राणा और 90 हजार में बिका शेरखान

देहरादून। मंगलवार को भी हरिद्वार बाईपास में सजी मंडी में सहारनपुर से लाया गया पंजाब नस्ल का 140 किलो का सुल्तान (बकरा) पूरी मंडी में सबसे महंगा बिका। जिसको एक लाख, 80 हजार रुपये में देहरादून के राशिद ने खरीदा। पिछले 16 साल से बकरे लेकर आने वाले मिर्जापुर के शाजिद के सभी 55 बकरे मंडी में बिक गए। साजिद काफी खुश थे। उन्होंने बताया कि 80 किलो का राणा 75 हजार, जबकि 10 महीने का 85 किलो का शेरखान 90 हजार रुपये में बिका। अन्य 53 बकरे 20 से 40 हजार के बीच में बिके। उन्होंने बताया कि इस बार बाजार बीते वर्ष के मुकाबले दो से तीन हजार रुपये डाउन है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष व नाएब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने गुरुवार को ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देते समय सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने कुर्बान किए जानवरों की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करने की अपील की है।

यह पढ़ेंःUCC : समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट फाइनल होते ही उत्तराखंड में होगा लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *