देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश में ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए कानून भी लेकर आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में नारकोटिक्स समन्वय समिति की चौथी राज्य स्तरीय बैठक में कहा कि वर्ल्ड एंटी ड्रग्स डे के अवसर पर युवाओं के एंटी ड्रग ई शपथ के आंकड़े को 53 हजार से बढ़ाकर नया रिकार्ड बनाने का लक्ष्य पुलिस विभाग को दिया गया है।
धामी ने नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए पुलिस को ड्रग्स माफिया व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश में ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए नकल रोधी कानून की तरह कड़े से कड़ा कानून लाया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री करने के लिए अधिकारी मात्र बैठकों तक सीमित न रहें, वे इसकी जिम्मेदारी भी लें। उन्होंने योग दिवस की भांति ही 26 जून को वर्ल्ड एंटी ड्रग्स डे मनाने के निर्देश दिए हैं।
यह पढ़ेंःUttarakhand : पर्वतीय रुट पर दोपहिया वाहन की अधिकतम रफ्तार 20 और कार की 45 किमी प्रति घंटा हुई तय