देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने अपनी टीम के साथ राजपुर के एमडीडीए पार्क में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर वीसी एमडीडीए ने कहा कि एमडीडीए के राजपुर पार्क में प्रतिदिन निशुल्क योग शिविर का आयोजन आम आदमी के लिए किया जाएगा। बहुत जल्द इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी जाएगी हर व्यक्ति स्वस्थ निरोग रहे और कोई रोग किसी व्यक्ति में धारण हो इससे पहले ही उसकी प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर हो यह हमारा प्रयास है।
यह पढ़ेंःवन विभाग चीड़ के वृक्षों को बांज और देवदार के वृक्षों से रिप्लेस करे-मुख्यमंत्री धामी