uttarakhand : राजस्व पुलिस की जगह उत्तराखंड में खुले 6 नए पुलिस थाने-20 चौकियां

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में छह नए पुलिस थाने एवं 20 चौकियों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्व क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से नियमित पुलिस के अधीन करने जा रही है। सोमवार दोपहर सचिवालय में वर्चुअल के जरिए सीएम धामी ने इन थानों व चौकियों का शुभारंभ किया।इन छह थानों में 661 और 20 चौकियों में 696 ग्राम शामिल हैं। ये क्षेत्र इससे पहले राजस्व पुलिस के अधीन थे। उन्होंने कहा कि विकास एवं व्यवस्थाओं में परिवर्तन के साथ राज्य के जिन क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की जगह पर नियमित पुलिस की आवश्यकता हो रही है, उनमें चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था की जा रही है।

ये थाने व चौकियां हुई संचालित :

यमकेश्वर (पौड़ी), छाम (टिहरी) , घाट (चमोली) खनस्यूं (नैनीताल) एवं देघाट व धौलछीना अल्मोड़ा शामिल हैं। वहीं 20 नई चौकियों में लाखामंडल, बीरोखाल, गजा, कांडीखाल, चमियाला,नौटी, नारायणबगड़, उर्गम, चौपता, दुर्गाधार, सांकरी, धौंतरी, औखलकांडा, धानाचूली, हेड़ाखाल, धारी, मजखाली, जागेश्वर, भौनखाल और बाराकोट शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः दरोगा कविंद्र शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *