breaking news: उत्तराखंड आंदोलन की इतिहास स्कूल पाठ्यक्रम में होगा शामिल- सीएम पुष्कर धामी

राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगांठ पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड में जल्द 19000 पदों पर भर्ती होगी। हम उत्‍तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार सुरक्षित पर्यटन की ओर लगातार काम कर रही है। इस साल चारधाम यात्रा में भी रिकॉर्ड यात्री आए हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और यहं पर परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। राज्यपाल गुरमीत सिंह, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी परेड का निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने इन पुलिस अधिकारियों को किया पदक से अलंकृत

  • पीवीके प्रसाद एडीजी
  • ददनपाल 40वीं बटालियन पीएसी
  • करन सिंह नगन्याल, डीआईजी गढ़वाल रेंज
  • दिलीप सिंह कुंवर एसएसपी देहरादून
  • सुखबीर सिंह , सेनानायक पीएसी
  • मुकेश कुमार, एसपी
  • धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी विसिलेंस
  • दिनेश चंद्र जोशी, एसपी दूरसंचार पीएचक्यू
  • दया किशन एफएसओ
  • कुंवर सिंह, लीडिंग फायरमैन

पांच विभूतियों को दिया गया उत्तराखंड गौरव सम्मान

समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल स्व. बिपिन रावत, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, प्रसिद्ध गीतकार स्व. गिरीश चंद्र तिवारी गिर्दा और साहित्यकार स्व. वीरेन डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। पुरस्कार में एक लाख रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *