breaking news: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार ने काशीपुर के तीन सर्राफा व्यापारियों से मांगी 1.30 करोड़ की रंगदारी, व्यापारियों में दहशत – The Hill News

breaking news: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार ने काशीपुर के तीन सर्राफा व्यापारियों से मांगी 1.30 करोड़ की रंगदारी, व्यापारियों में दहशत

काशीपुर। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार के नाम से काशीपुर के तीन सार्राफा व्यापारियों से सेटेलाइट फोन कॉल के जरिये 1.30 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मांगी गई रंगदारी की रकम शाम तक बैंक खातों में जमा न कराने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी से व्यापारियों में दहशत है।

इस मामले में कार्रवाई की मांग के लिए तमाम व्यापारी एसपी चंद्रमोहन सिंह को मिले। व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई। एसपी ने तीनों व्यापारियों को सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा के भाई पुरुषोत्तम वर्मा की मुख्य बाजार में श्री गुरु ज्वैलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम 4:40 बजे पुरुषोत्तम वर्मा को सेटेलाइट फोन से कॉल आई। कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार गिरोह से जुड़ा हुआ बताते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद  शाम 4:52 बजे मुख्य बाजार के आनंद ज्वैलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को भी सेटेलाइट फोन से कॉल आई। इस बार कॉलर ने कहा कि ‘30 लाख रुपये का इंतजाम कर शाम तक।’ यह पूछने पर कि कौन बोल रहे हो, कॉलर ने जवाब दिया कि ‘लॉरेंस विश्नोई बोल रहा हूं पंजाब जेल से। इसके बाद शाम 5:07 बजे इसी नंबर से मेन बाजार निवासी अशोक ज्वैलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी सेटेलाइट फोन से कॉल आई। कॉलर ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। कॉलर ने बताया कि वह पंजाब की मोगा जेल से बोल रहा है। आधे घंटे के भीतर तीन प्रतिष्ठित सराफा व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकी मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई।
व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर एसएसआई प्रदीप मिश्रा को इस बारे में अवगत कराया। बाद में उन्होंने एसपी चंद्रमोहन सिंह से मिलकर उन्हें प्रकरण की जानकारी दी। एसपी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। केस के खुलासे के लिए कई एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *