breaking news: यूपी पीसीएस में रुद्रपुर के चंद्रकांत औऱ दून की मल्लिका टॉप 10 में – The Hill News

breaking news: यूपी पीसीएस में रुद्रपुर के चंद्रकांत औऱ दून की मल्लिका टॉप 10 में

खबरें सुने

देहरादून। उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 में उत्तराखंड के दो युवाओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है। रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बागोरिया ने पांचवां स्थान हासिल किया है। जबकि दून की बेटी मल्लिका नैन दसवें स्थान पर हैं। कुल 678 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। ऊधम सिंह नगर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीपीसीएस 2021 में पांचवीं रैंक हासिल की है। चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्‍त की। वह संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भी दे चुके हैं। वह तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे थे। इस बार उन्‍होंने यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है। दून के रायपुर रोड निवासी मल्लिका नैन ने यूपी-पीसीएस में खुद को साबित कर दिखाया है। वह अब उप जिलाधिकारी बनने की राह पर हैं। मल्लिका ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र कुमार व्यवसायी हैं। वह काफी छोटी थीं, जब मां सुधा का देहांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *