ऊधमसिंहनगर- महल सिंह हत्याकांड में अब मृतक के परिजनों को कनाडा से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। 13 अक्टूबर को कोतवाली काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। अब हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़वाने को लेकर मृतक के परिवार को कनाडा से पूरा परिवार तबाह करने की धमकी आई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अपने परिवार के जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है और हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द करने की मांग की है।
हत्याकांड के खुलासे को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी द्वारा सख्त रुख के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अब हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़वाने को लेकर मृतक के परिवार को कनाडा से पूरा परिवार तबाह करने की धमकी आई है। मृतक महल सिंह के परिवार के सदस्य सुखवंत सिंह का कहना है कि कनाडा से उनको फोन आया कि जिन लोगों को पुलिस ने मृतक महल सिंह हत्याकांड को लेकर हिरासत में लिया है। उन लोगों को छुड़वा दो नहीं तो उनके परिवार वालों को जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूरे मामले में वादी पक्ष के एक रिश्तेदार के पास कनाडा से उन्हीं के रिश्तेदार का एक फोन आया और मामले से संबंधित गवाही न देने के लिए धमकाया गया है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नामजद तहरीर लेकर उनके विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।