देहरादून। उत्तराखंड में 3 अगस्त को कई जनपदों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि नैनीताल , बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है तथा अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तीन को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं गई तेज बौछार पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में मध्यम भूस्खलन की संभावना है।
कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें हो सकती है। नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात की जरुरत है। बारिश के दौरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधी में कुछ कमी आने की संभावना है।