स्किन को ग्लोइंग और एक्ने फ्री बनाने के लिए स्किन केयर में सही तरह के फेस पैक को शामिल करना जरूरी है। यहां हम पपीते से बने फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जो आपकी स्किन प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद कर सकते हैं। अगर आपको मुहांसे और फाइन लाइंस की समस्या है तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं..
क्या चाहिए – इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए, पपीते के कुछ टुकड़े, एक चम्मच चंदर पाउडर और एक चम्मच शहद।
कैसे बनाएं- फेस पैक को गर्दन और चेहरे पर लगाना है इसलिए अपने मुताबिक पपीता लें और फिर इसे आप अपने हाथ से मिक्स करें चाहें तो मिक्सर में पीस कर अच्छे से उसकी प्यूरी तैयार करें। फिर इसमें चंदन पाउडर और शहद मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें। फेस पैक तैयार है।
कैसे लगाएं – इसे लगाने के लिए चेहरे को साफ करें और फिर थोड़ा-थोड़ा फेस पैक लेकर अपने चेहरे पर इसे सर्कुलर मोशन में लगाएं। ऐसा करते हुए पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर इसे अच्छे से सुखाएं। जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो इस पर थोड़ा सा पानी डालें और फिर मसाज करते हुए इसे अपने चेहरे से साफ करें।
इस फेस पैक के फायदे- स्किन और हेल्थ दोनों के लिए पपीता फायदेमंद होता है। त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही ये मुंहासों से लड़ता है और फाइन लाइन को कम करने में मदद करता है। पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है जो स्किन को बढ़ावा देता है। इसी के साथ चंदन स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है और शहद स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है।