breaking news: कुल्लू के सैंज में निजी बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों सहित 16 की मौत – The Hill News

breaking news: कुल्लू के सैंज में निजी बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों सहित 16 की मौत

 कुल्लू जिला के सैंज में सोमवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 12 से अधिक लोगों के मरने की सूचना है। बस जंगला गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने के लिए अनुग्रह राशि की मंजूरी दी। एचपी 30ए 0646 बस शैंशर से सैंज की ओर आ रही थी। निजी बस सुबह करीब आठ बजे जंगला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण सवार थे। हादसे में मौके पर पहुंचे लोगों ने अभी तक आठ शव बाहर निकाल लिए हैं। इसके अलावा बस के अंदर कई शव फंसे हैं। इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकालने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *