राजधानी देहरादून में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है खबर देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र से है जहां अरगड़ा गोरखपुर नई बस्ती में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दो घरों में परिजनों को बंधक बनाकर लूट कर ली। बताया जा रहा है कि जहां वीणा देवी के मकान में परिजन सीमा, बच्चा आरव को बंधक बनाया और गले की चेन एवं छह हजार की नगदी ले गए। दूसरे रामसुमरन के मकान में घुसे और वहां से बक्सा लेकर चले गए। सीओ नरेंद्र पन्त, एसओ विनोद राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे फिलहाल मामले का जांच की जा रही है।